Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला में 146 करोड़ की अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट परियोजना से बदलेगी शहर की सूरत

शिमला, 07 मार्च , न्यूज व्यूज पोस्ट: हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला को आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के लिए एक बड़ी पहल कर रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज लोक निर्माण विभाग की बैठक में घोषणा की कि शिमला में 146.34 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से शहर की सड़कों को बार-बार खोदने की समस्या खत्म होगी और बिजली, पानी व इंटरनेट सेवाएं अधिक सुव्यवस्थित और निर्बाध होंगी।

शहर को मिलेगा नया स्वरूप

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटा शिमला से विल्ली पार्क और अन्य क्षेत्रों में इस परियोजना के तहत सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही भूमिगत डक्ट में डाली जाएंगी। इससे शिमला की खूबसूरती में इजाफा होगा और ऐतिहासिक शहर का आकर्षण बढ़ेगा। यह कदम न केवल स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि इससे पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है।

‘हरित हिमाचल’ के तहत पर्यावरण अनुकूल परियोजना

सरकार की ‘हरित हिमाचल’ परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना को पर्यावरण-अनुकूल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और इसका क्रियान्वयन तेज़ी से किया जाए।

बर्फबारी और खराब मौसम में भी निर्बाध सेवाएं

शिमला में हर साल भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के कारण बिजली और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स बनने से ऐसी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा और नागरिकों को पूरे साल निर्बाध सेवाएं मिलेंगी।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह परियोजना शिमला के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाएं अधिक मजबूत और टिकाऊ बनेंगी।

Exit mobile version