Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला में “पैंशन अधिकार रैली” तय करेगी ,सरकार के  मिशन रिपिट या  डीलीट का रास्ता

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने आज रामपुर मे कहा कि न्यू पैंशन सकीम इम्पलॉयज़ एसोसिएशन की राज्य स्तरीय पैंशन अधिकार रैली के लिए शिमला में 13 अगस्त को जिला शिमला से ही करीब बीस (20) हज़ार  कर्मचारी जुटेंगे और कुल मिलाकर यह संख्या रदेश भर से डेढ से दो लाख तक पहुंचेगी | कुशाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार उससे पूर्व या फिर उस दिन पुरानी पैंशन की बहाली की घोषणा अवश्य करेगी और संघ मुख्यमंत्री का ज़ोरदार ढंग से स्वागत करेगा | उन्होंने कहा सरकार की पुनर्रावृति के लिए यह घोषणा रामबाण का कार्य करेगी और यदि कहीं सरकार पुरानी पैशन को बहाल करने में चूक जाती है तो मिशन रिपिट मिशन डीलीट मे बदल जाएगा | कुशाल शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से जो वितीय घाटे की जो दलील दी जा रही है वह पूर्णतः निराधार है क्योंकि कर्मचारीयों व सरकार का एन०पी०एस० के तहत करोड़ों रूपये मुफ्त मे ही षड़यंत्रकारी ढंग से कॉरपोरेट सेक्टर में जा रहा है | और यह निति सिर्फ कॉरपोरेट सेक्कटर के भारी दबाब में सिर्फ़ उनको मुनाफा देने के लिए बनाई गई है और वर्तमान में भी कर्मचारी व समाज हित नहीं बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर के भारी दबाब में आकर कर्मचारीयों व भविष्य की होनहार पीढ़ी के साथ एक बहुत बड़ा धोखा व खिलवाड़ है |
इस अवसर पर रामपुर खण्ड के अध्यक्ष कमल शर्मा, महासचिव अशोक मैहता , कोषाध्यक्ष धनसुख, उप प्रधान चमन ठाकुर, अनूप खुंद, प्रेम चौहान, प्रताप चौहान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version