Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला पुलिस ने धरे शाह गैंग के पांच तस्कर, ऑनलाइन डिलीवरी से फैला रहे थे जहर

शिमला:न्यूज व्यूज पोस्ट।।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान और तेज हो गया है। एसपी संजीव गांधी के नेतृत्व में शिमला पुलिस ने शाह गैंग के पांच और तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इन तस्करों को संजौली और ठियोग से पकड़ा गया, जो ऑनलाइन पिन-प्वाइंट डिलीवरी सिस्टम से चिट्टे की खेप पहुंचा रहे थे।

ऑनलाइन पिन-प्वाइंट सिस्टम से डिलीवरी

शाह गैंग के तस्कर पारंपरिक तरीकों के बजाय डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर नशे की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। वे खास कोड वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर नशे की खेप का स्थान तय करते थे, जहां ग्राहक उसे उठाते थे। पुलिस ने तस्करों के डिजिटल ट्रांजैक्शनों और कॉल रिकॉर्ड्स की गहन जांच के बाद इस नेटवर्क को ध्वस्त किया।

45 तस्कर सलाखों के पीछे, अभी भी कई निशाने पर

पुलिस ने अब तक इस गैंग के 45 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। अनुमान है कि सिर्फ हिमाचल में ही इस गिरोह से करीब 200 लोग जुड़े हुए हैं, जबकि उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में इसकी जड़ें फैली हुई हैं।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार है:

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस की जंग जारी

शिमला पुलिस ने पिछले दो सालों में 1867 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 400 बाहरी राज्यों से जुड़े हुए थे। इस साल के शुरुआती दो महीनों में ही 78 मामलों में 600 ग्राम चिट्टे के साथ 150 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी संजीव गांधी ने कहा, “नशा तस्करों के खिलाफ हमारी कार्रवाई और तेज होगी। हम इस गिरोह की आर्थिक जड़ों तक पहुंचकर इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शिमला पुलिस अब शाह गैंग की मनी ट्रेल और अन्य डिजिटल लिंक की पड़ताल कर रही है। इस ऑपरेशन के तहत आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें नशे से जुड़ी कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत सूचना दें।

Exit mobile version