Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अंतर्राज्यीय ड्रग नैटवर्क का सरगना अशोक खजूरिया गाजियाबाद से गिरफ्तार

शिमला, 5 मई, न्यूज व्यूज पोस्ट – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शिमला पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क के मास्टरमाइंड अशोक खजूरिया उर्फ शर्मा उर्फ बिल्ला (54) को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को शिमला लाकर पूछताछ की जा रही है।

अशोक खजूरिया जम्मू-कश्मीर के जिला जम्मू के अखनूर क्षेत्र का निवासी है। इससे पहले पुलिस ने इसके भतीजे और भाभी को गिरफ्तार किया था, लेकिन किंगपिन अशोक तब से फरार था। बालूगंज थाना की एक विशेष टीम ने कई राज्यों में दबिश देने के बाद आखिरकार उसे पकड़ लिया।

5 किलो हेरोइन जब्त, 6 साल जेल और ड्रग मनी से Dream-11 में निवेश

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अशोक खजूरिया के खिलाफ पहले ही पंजाब के एसटीएफ मोहाली द्वारा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसमें उसके पास से 5 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। इस मामले में वह करीब 6 साल 11 महीने जेल में भी रह चुका है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ड्रग्स बेचकर कमाई गई रकम को उसने Dream-11 जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया था। यह निवेश उसने हरियाणा के हिसार निवासी अनिल कुमार के माध्यम से किया।

शिमला और हिमाचल के कई हिस्सों में फैला था नेटवर्क

अशोक का नेटवर्क पंजाब, जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर शिमला और हिमाचल के कोने-कोने तक फैला हुआ था। उसका मुख्य सहयोगी मोती शर्मा था, जिसे 10 अप्रैल को शिमला में 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। इसी गिरोह से जुड़े संजय कुमार को हमीरपुर में 130 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। अशोक का भतीजा भी पहले ही पुलिस के शिकंजे में आ चुका है।

अभी कई गिरफ्तारी बाकी: SSP शिमला

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि अशोक की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती थी क्योंकि वह लगातार स्थान बदल रहा था। उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। जल्द ही इस नेटवर्क के और भी राज सामने आ सकते हैं।


Exit mobile version