शिमला, 15 जून 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट: राजधानी शिमला में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने पंथाघाटी के समीप शकराला क्षेत्र में दो युवकों को 11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ हैप्पी (22), निवासी गांव खटखड़, डा. टिक्करी, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर (वर्तमान पता: शर्मा हाउस, कमरा नंबर 104, गांव शकराला, डा. मलयाणा, शिमला) और अश्विन कुमार (29), निवासी राज निवास, फ्लैट नंबर 2, बीसीएस, जिला शिमला के रूप में हुई है।
स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में नशे का सौदा चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया और दोनों आरोपियों से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। बरामद हेरोइन को जब्त करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से नशे की सप्लाई चेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी में बढ़ती नशाखोरी पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।