Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला जिले में खाद की कमी को पूरा करने के कौल ने किए प्रयास

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–शिमला जिले में खाद की कमी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल हिमकोफेड के अध्यक्ष कौल नेगी की अध्यक्षता में हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ये समय सेब बागीचों के रख रखाव का रहता है। लेकिन कई केंद्रों में खाद की कमी चल रही है। जिससे बागवान समय पर अपनी बागीचों में खाद नहीं डाल पा रहे है। हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और खाद की कमी को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की। कौल सिंह के साथ कुंगलबाल्टी की पंचायत प्रधान निशा, युवा मोर्चा चौपाल के अध्यक्ष अतुल शर्मा भी मौजूद रहे। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि फरवरी माह में सेब बागीचों में खाद डाली जाती है। जिसमें पोटाश की जरूरत सबसे ज्यादा रहती है। वहीं रामपुर उपमंडल के हिमफेड निदेशक नरेश चौहान ने कहा कि सुफला, पोटाश व 12-32-16 की डिमांड काफी आ रही है। जबकि युरिया का स्टाक पर्याप्त मात्रा में पड़ा हुआ है। हिमकोफेड के चेयरमेंन ने कहा कि जल्द केंद्रों में खादी उपलब्ध करवाई जाए। ताकि बागवान सही समय में अपने अपने बागीचों में खाद डाल सकें। हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि अगले दो दिनों के भीतर सभी केंद्रों में खाद उपलब्ध हो जाएगी।

Exit mobile version