Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला जिला मे उचित मूल्य की दुकान आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित

शिमला / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —


जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक शिमला पूरन चंद ठाकुर ने बताया कि विकासखंड Rohru की ग्राम पंचायत Kutara, place Kutara, विकासखंड छुहारा की तहसील चिरगांव की ग्राम पंचायत Kashdhar place Telga, विकासखंड जुब्बल की ग्राम पंचायत Nakradi place Nakradi, ग्राम पंचायत सरस्वती नगर place Ghurli, विकासखंड रामपुर की ग्राम पंचायत Kiao place Ward number 3, विकासखंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत Juni place Juni, विकासखंड Chopal की ग्राम पंचायत Mashdaon place Shilikayan, विकासखंड टू टू के ग्राम पंचायत Thadi place Slana व शिमला शहरी के वार्ड नंबर 12 स्थान केसरी भवन नजदीक पुराना बस अड्डा मैं उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि आवेदन जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता कार्यालय शिमला जमा करवाने होंगे और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
पूरन चंद ठाकुर ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र बेरोजगार प्रमाण पत्र उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने हेतु प्राथमिकता की जिस श्रेणी से प्रार्थी आवेदन कर रहा है उसका प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति फ्री आवेदन करने वाले प्रार्थी प्रमाण पत्र च लग्न करें और बीपीएल एवं अंत्योदय से आवेदन करने वाले प्रार्थी संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करें.
उन्होंने जानकारी दी कि उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने वाली की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और अंको का ब्यौरा Matriculation 5 marks, Higher education 2 marks, same ward 3 marks SC/ST/OBC/BPL 3 marks.
पूरन चंद ठाकुर ने बताया कि आवेदन करने वाले दूरभाष नंबर0177-2657022 पर संपर्क कर सकते हैं.

Exit mobile version