Site icon Hindi &English Breaking News

शिमला के शनान में दर्दनाक हादसा: 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

शिमला, 5 मई (न्यूज व्यूज पोस्ट ): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आई है। ढली थाना क्षेत्र के तहत शनान इलाके में एक 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय रविवार देर रात करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने गया था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। सोमवार सुबह जब उसकी मां ने उसे उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे परिजन चिंतित हो उठे। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए—विजय फंदे से लटका हुआ था।

परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और फर्श पर लिटाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ढली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल युवक द्वारा यह कदम उठाने के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

Exit mobile version