Site icon Hindi &English Breaking News

शिक्षा मंत्री ने डीएवी पब्लिक स्कूल कोटखाई के वार्षिक पारितोषिक समारोह में की शिरकत

कोटखाई। न्यूज व्यूज पोस्ट/


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां डीएवी पब्लिक स्कूल कोटखाई के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन मैं कहा कि डीएवी institutions ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है और हमारी प्राचीन धरोहर का संरक्षण किया है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कि उन्होंने खुद DAV College, Chandigarh मैं उच्च शिक्षा प्राप्त की है.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर मैं आधुनिक शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य है और छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सकारात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित होना चाहिए.
उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा और घर द्वार पर वंचित वर्गों को शिक्षा का लाभ मिलेगा।

Exit mobile version