Site icon Hindi &English Breaking News

शिक्षा मंत्री ने किया उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास


शिमला, न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां कोटखाई क्षेत्र के गुम्मा में एक करोड़ 92 लाख रुपए से निर्मित होने वाली नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस पेयजल योजना से Gumma और Ghunda पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस पेयजल योजना से क्षेत्र में पानी की किल्लत से निजात मिलेगी और ग्रामीण महिलाओं को राहत मिलेगी।
रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विकट वितीय परिस्थितियों के बावजूद मानवीय दृष्टिकोण के तहत आपदा ग्रस्त राज्य में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को पूरा कर रही है और आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्कू बागवान हितैषी है और किसानों को अनुदान पर कीटनाशक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सेब के समर्थन मूल्य को ₹12 प्रति किलो किया गया है जिससे लघु एवं सीमांत किसानों को फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आपदा के विषय पर लोगों को गुमराह किया है और त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर प्रदेश के लोगों के साथ खिलवाड़ किया है।

Exit mobile version