Site icon Hindi &English Breaking News

शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट क्रैश, एसएमएस से रोल नंबर


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की बेवसाइट पिछले चार दिन से पूरी तरह से सर्वर डाउन होने से क्रैश हो गई है। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों की परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले शिक्षा बोर्ड की सभी अपडेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। इतना ही नहीं दो दिन के बाद हज़ारों टेट उम्मीदवारों जेबीटी-शास्त्री, नॉन मेडिकल व एलटी की 22 व 23 जून को परीक्षाएं आयोजित होनी हैं, लेकिन बोर्ड बेवसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश में हज़ारों अभ्यर्थी मायूस हैं। बोर्ड की बेवसाइट का सर्वर धर्मशाला के शहीद स्मारक के जंगलों में शनिवार को आग लगने के बाद से ही डाउन है। ऐसे में शिक्षा बोर्ड द्वारा अब टेट उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर में एसएमएस भेजकर रोल नंबर भेजे जा रहे हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 व 23 जून को जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल व एलटी की परीक्षाएं करवाई जानी हंै। इसके तहत जेबीटी की 22 जून को प्रात:कालीन सत्र 10 से साढ़े 12 बजे तक होगी, जिसमें सात हज़ार 787 उम्मीदवार 59 सेंटरों में परीक्षा देंगे।
सायंकालीन सत्र दो से साढ़े चार बजे तक शास्त्री परीक्षा होगी, जिसमें 1539 उम्मीदवार 49 सेंटर में परीक्षा देंगे। साथ ही 23 जून को नॉन मेडिकल की 10 से साढ़े 12 बजे तक आठ हज़ार 339 छात्रों की 63 केंद्रों में परीक्षा होगी, जबकि भाषा अध्यापक एलटी की सायं के सत्र दो से साढ़े चार बजे तीन हज़ार 442 परीक्षार्थी 45 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों को गुरुवार से उनके ऑनलाइन आवेदन के तहत रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस में उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से भेजी जाएगी।

Exit mobile version