शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-शस्त्र सीमा बल संदीक्षा इकाई के पूर्व रीजनल प्रेसिडेंट नार्थ पूर्वी एवम सामाजिक कार्यकर्ता अमिता नेगी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह से उनके निवास स्थान होली लॉज में शिष्टाचार भेट कर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर अमिता नेगी ने ना केवल जवानों व उनके परिजनों की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए उठाए गए सकारात्मक कदमों से भी कांग्रेस अध्यक्षा को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या रोकने के अभियानों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक चला कर समाज को नई दिशा देने की पहल हुई है। अमिता नेगी ने कांग्रेस अध्यक्षा को बताया भारतीय समृद्ध संस्कृति व इतिहास को बनाए रखने , तथा बुजुर्गों के प्रति आदर की भावना जागृत करने के लिए भी अभियानों के माध्यम से लगातार पहल कर रहे है। ताकि भारत की समृद्ध संस्कृति के साथ साथ इतिहास सामाजिक उत्थान व भाईचारा बना रहे। शस्त्र सीमा बल संदीक्षा इकाई के पूर्व रीजनल प्रेसिडेंट नार्थ पूर्वी अमिताभ नेगी पत्नी अनिल कुमार नेगी भूतपूर्व महा निरीक्षक एसएसबी के साथ इस भेट के दौरान एडीसी गोपाल कायस्थ उनकी पत्नी सुलोचना कायस्थ भी उपस्थित थे । शिष्टाचार भेंट के दौरान समाज सेविका अमिता नेगी ने कांग्रेस अध्यक्षा को बताया कि अब तक उन्होंने समाज सेवा व महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत उत्तर पूर्वी के दूरदराज इलाकों का समय समय पर भ्रमण कर नशा मुक्ति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ट्रैफिक समस्या, गरीब बच्चों को पढ़ाने, वेश्यावृत्ति में अकेले गई लड़कियों को मुख्य धारा में जोड़ कर सम्मानजनक जीवन की शुरुआत करने में मदद , रक्तदान शिविर व दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को जागरूक करने का विभिन्न माध्यमो से प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा वे लगातार बुद्धिजीवी व समाजसेवा में लगे लोगों के मार्गदर्शन से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे है ताकि मूल उद्देश्य प्राप्ति का मार्ग जल्द प्रशस्त हो और बेहतर कल की सोच को साकार कर सके।
शस्त्र सीमा बल संदीक्षा इकाई के पूर्व रीजनल प्रेसिडेंट नार्थ पूर्वी ने कांग्रेस अध्यक्षा से की भेंट
