शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शराब कांड में माफिया कौन है, इस पर नजर मारने की जरूरत है। प्रदेश में तीसरे मोर्चे की अटकलों पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा चुनावी समय में तीसरे मोर्चे आते रहे हैं, लेकिन प्रदेश का इतिहास रहा है कि तीसरे मोर्चे के प्रति कोई उत्साह नहीं देखा गया है। फिर भी यदि तीसरा मोर्चा आता है तो उसका सामना करेंगे। 5 राज्यों में हो रहे चुनाव पर सीएम ने कहा कि वहां भाजपा के पक्ष में माहौल है तथा निश्चित तौर पर उन राज्यों में भाजपा की सरकारें बनेंगी।
पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मंडी में अवैध शराब से हुई जनहानि के लिए भाजपा व कांग्रेस पर आरोप लगाए थे। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मनकोटिया के ब्यान पर ज्यादा टिप्पणी करना मैं उचित नहीं समझता। मंडी में अवैध शराब से जनहानि पर सीएम ने कहा कि पहली मर्तबा शराब कांड पर इस तरह की सख्त कार्रवाई की गई है। इस मामले में माफिया कौन है, इस पर नजर मारने की जरूरत है। शराब माफिया पर यह कार्रवाई एक उदाहरण है। 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि वह भी उत्तराखंड में प्रचार हेतू जाकर आए हैं तथा पांचों राज्यों में पार्टी के पक्ष में माहौल अच्छा है और हमारी जीत होगी।