Site icon Hindi &English Breaking News

शराब और पेट्रोल पर सैंस लगा कर स्टेट रोड फंड की हो व्यवस्था* विक्रमादित्य सिंह

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी — हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में सड़को की दशा सुधारने के लिए स्टेट
रोड फंड की व्यवस्था करने का हो रहा है प्रयास । शराब , पेट्रोल व् अन्य
संसाधनों पर सैस लगा कर जुटाए जा सकते है आर्थिक संसाधन। मुख्य मंत्री से
भी इस बारे  किया है निवेदन।  इस बात का खुलासा किया हिमाचल के लोक
निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते।

हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में सड़को की दशा सुधारने के लिए स्टेट
रोड फंड की व्यवस्था करने का हो रहा है प्रयास । शराब , पेट्रोल व् अन्य
संसाधनों पर सैस लगा कर जुटाए जा सकते है आर्थिक संसाधन। मुख्य मंत्री से
भी इस बारे  किया है निवेदन।  इस बात का खुलासा किया हिमाचल के लोक
निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते।

— हिमाचल के लोक निर्माण व  युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री
विक्रमादित्य सिंह ने कहा है की इस पहाड़ी क्षेत्र  में  सड़कों की दशा
सुधारने के लिए सेंटर रोड फंड की तर्ज पर  नया बजट का प्रावधान स्टेट रोड
फंड की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है । इस के लिए शराब ,
पेट्रोल और अन्य संसाधनों पर सेस लगाया जा सकता है। इस के लिए उन्होंने
मुख्य मंत्री से भी निवेदन किया है।   उन्होंने कहा कि लोगों से फीडबैक
मांगा जा रहा है। बजट में भी प्रोविजन का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने
कहा  हर चीज पर सरकार पर निर्भर न रहना ना पड़े इसके लिए हम एक नया बजट
का प्रावधान करने का भी प्रयास कर रहे हैं।  ताकि  धन की व्यवस्था हो
सके। इससे  ग्रामीण दूर दराज तक के लोगो की भाग्य  रेखा  रूपी समझी जाने
वाली सड़कों की दशा सुधारा जा सके।

Exit mobile version