रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट— ——शनि धाम मंदिर रामपुर में सोमवार को शनि जयंती, और शनि मंदिर स्थापना दिवस मनाया जाएगा l स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी लक्ष्मीनारायण मंदिर कमेटी रामपुर बुशहर एवं श्रीखंड लंगर सेवा समिति रामपुर बुशहर द्वारा दोपहर 12.30 बजे से शनि धाम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l मंदिर कमेटी और समिति नें लोगों से इस मंगल कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि
ऐसे कार्यक्रमों से सौहार्द व आपसी सहयोग की भावना प्रबल होती है ।
शनि धाम मंदिर रामपुर में सोमवार को शनि जयंती
