Site icon Hindi &English Breaking News

शनिवार को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट: तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी

शिमला, न्यूज व्यूज पोस्ट,

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज बारिश, ओलावृष्टि और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

बर्फबारी की चेतावनी

लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, बाकी जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।

20 अप्रैल तक अलर्ट मोड में रहें

मौसम विभाग ने बताया कि 20 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, खुले में न निकलें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

कृषि पर असर संभव

मौसम में बदलाव से फल और सब्जी उत्पादकों को नुकसान हो सकता है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं से फसलें प्रभावित हो सकती हैं।


Exit mobile version