कुल्लू । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी क्रम में भारी बारिश के कारण कुल्लू मनाली में नदी नालो में बाढ़ की स्थित बनी है।
-व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे 20 लोग
-ट्रक ऑपरेटरों ने अस्थायी पुल बनाकर लोगों को रेस्क्यू किया। मनाली के पास व्यास नदी में लकड़ी लेने गये तीन फंसे युवकों को भी स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू है। मनाली में ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते नदी किनारे घर खाली करवा दिए गए है। उधर लाहुल
में भी नालों में पानी बढ़ने के कारण सड़के बंद हुई है। जिला कुल्लू में रविवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर रहा जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं।मनाली में भी व्यास नदी में बाढ़ के चलते प्रशासन ने बाहँग व आसपास के इलाकों में नदी किनारे घर खाली करवा दिए हैं। गोषाल गांव की ओर जाने वाला अस्थाई पुल एक बार फिर से बह गया है। इसके अलावा भुंतर व कुल्लू में नदी किनारे प्रवासी लोगों की झोपड़ियों को भी खाली करवा दिया गया है। ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। लाहौल घाटी में भी सुबह से ही बारिश के चलते कई जगहों पर नालों में उफान के कारण मलबा सड़क पर आ गया है। लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी पुलिस जवानों को तैनात किया है और वाहनों की आवाजाही फिलहाल सड़कों पर रोक दी गई है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि व्यास नदी में बाढ़ आ गई है । लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।