Site icon Hindi &English Breaking News

वीपीआरपी सरकारी योजनाओं को गरीबो तक पहुँचाने मे करेंगे मदद

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —

-सरकार की विभिन्न योजनाओ को दूरदराज ग्रामीण पात्र लोगो तक
पहुंचाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाये भी निभाएगी
महत्वपूर्ण भूमिका। गाँव गरीबी उन्मूलन योजना के  तहत विभिन्न स्वयं
सहायता समूहों से चयनित   महिलाये स्त्रोत व्यक्ति बन कर  गाँव के पात्र
लोगो की सूचि बनाने से ले कर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का भी देगी
लोगो को ज्ञान। ताकि हर पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना
का मिल सके लाभ।

-सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ दूर दराज
गरीब पात्र लोगो तक ईमानदारी से पहुँचाने में  स्वयं सहायता समूहों की
महिलाओ की भी अब महत्वपूर्ण भूमिका होगी।  सरकार की ओर  से हर पंचायत में
स्वयं सहायता समूहों से एक  महिला का चयन कर स्त्रोत व्यक्ति  बनाया है ।
यह महिलाये  गाँव गांव जा कर  सर्वेक्षण करेंगी और विभिन्न योजनाओ का लाभ
पाने के हकदार लोगो की सूचि बनाएगी।  इन दिनों  स्वयंसहायता समूहों की
चयनित वीपीआरपी  को  रामपुर के खंड विकास कार्यालत सभागार में प्रशिक्षण
दिया जा  रहा है । इन  वीपीआरपी को बताया जा रहा है की गाँव में कैसे
पात्र गरीब लोगो का चयन किया जाये , कैसे उन तक सरकारी मदद के लिए प्रयास
करने होंगे। कौन सा व्यक्ति किस योजना को पाने का हकदार है  सर्वेक्षण कर
पंचायत के साथ मिल कर  मामला अधिकारियो तक पहुंचायेगे।  इस के अलावा
स्वछता व् सामाजिक कुरीतियां एवं नशे के दुष्प्रभाव बारे भी लोगो को सजग
करेंगी।

बाह्ली पंचायत की वीपीआरपी ननता शर्मा  ने बताया इन दिनों उन्हें
प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  इस के बाद वे गांव में जा कर सरकार की योजनाओ
के बारे  लोगो को जानकारी देंगे  ।

डंसा की वीपीआरपी रंजना  शर्मा  ने बताया इन दिनों उन का खंड
विकास कार्यालय में प्रशिक्षण चला है। उन्होंने बताया गरीबो तक सरकारी
योजनाओ को पहुंचाने बारे उन्हें बताया जा रहा है , कैसे घर घर जा कर
सरकारी योजनाओ की जानकारी लोगो को देना है।  कैसे पात्र लोगो को सरकारी
योजनाओ का लाभ मिले मदद करेंगे। इस के अलावा स्वछता को बनाये रखने के लिए
लोगो को जागरूक करेंगे।

काशा पाट की रहने वाली कपिला  ने बताया की गाँव में गरीबो की
विभिन्न छोटी बड़ी सहायता को उपलब्ध करना। इस  सामाजिक सेवाओं पर  ध्यान
दिया जाएगा।  वे गाँव की एक योजना बनायेगे जिसे पंचायत के साथ  मिल कर
आगे पहुंचायेगे।  उन्होंने बताया  इस के अलावा नशा जैसे कुप्रबृतियो को
रोकने  के लिए भी काम करेंगे।

अंशुल शांडिल खंड विकास  अधिकारी ने बताया  इन दिनों प्रशिक्षण
शिविर लगाया गया है ताकि गाँव मॉडल विलेज बने।  इस दौरान  स्वछता के बारे
 भी जानकारी  रही है। व्यापक  रूप से स्वछता को भी गाँव गाँव तक पहुंचाया
जा रहा है।

Exit mobile version