Site icon Hindi &English Breaking News

विश्व शांति , भाईचारा और विश्वयुद्ध ना हो श्री नैना देवी में महा यज्ञ अनुष्ठान

बिलासपुर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

विश्व शांति व भाईचारा बनी रहे और विश्वयुद्ध ना हो इसको लेकर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में महा यज्ञ अनुष्ठान पूर्णाहुति के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

यह महा यज्ञ अनुष्ठान पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास के संयुक्त सहयोग से किया गया

लगभग 34 वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष पर यह अनुष्ठान किया जाता है

हर वर्ष यह विश्व शांति भाईचारे के लिए आयोजन किया जाता है लेकिन

इस बार विशेष रूप से यूक्रेन और रूस के बीच में जो युद्ध चल रहा है उसमें शांति बनी रहे और जो तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ से विश्व अग्रसर हो रहा है उसमें भी शांति हो भाईचारा हो और आपसी बातचीत से यह सभी समस्याएं हल हो इसेलेकर श्री नैना देवी में इस बार विशेष रूप से यह अनुष्ठान महायज्ञ किया गया ।

Exit mobile version