पीओ। न्यूज व्यूज पोस्ट।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी कल्पा डा शशांक गुप्ता ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के सी विजल एवं सुविधा ऐप पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के सी विजल ऐप पर आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं तथा इसके माध्यम से लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा और चुनाव मे आमजन की सहभागिता सुनिश्चित होगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुविधा ऐप के माध्यम से राजनीतिक दल रैली, लाउडस्पीकर एवं प्रचार प्रसार की अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा इस ऐप से समय की बचत होगी।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, तहसीलदार निर्वाचन जी एस राणा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।