Site icon Hindi &English Breaking News

लुहरी जलविद्युत परियोजना स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/


एसजेवीएन फाॅउडेशन द्वारा लुहरी जल विद्युत परियोजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निरथ में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 89 रोगियों की स्वास्थ्य जांच व निदान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। ग्रामीणों की मांग अनुसार हृदय रोग विशेषज्ञ, गाइनोकाॅलाजिस्ट व मैडिसिन विशेषज्ञ द्वारा इस शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच व इलाज किया। इम्पैक्ट गुरु फाॅउडेशन के माध्यम से यह विशष स्वास्थ्य शिविर सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस कायर्क्रम के आयोजन पर पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों ने एसजेवीएन फाॅउडेशन का आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई । कायर्क्रम का शुभारम्भ डाॅ0 विवेक सुरीन, मुख्य चिकित्सक अधिकारी (आर. एच. पी. एस.) द्वारा किया गया। इस अवसर पर लुहरी परियोजना के सीएसआर विभाग से सहायक प्रबंधक नीरज गौतम ने शिविर के सफल आयोजन हेतु स्थानीय जनता का आभार प्रकट किया।

Exit mobile version