Site icon Hindi &English Breaking News

लाहुल को जल्द मिलेगा इंडस्ट्री एरिया

केलांग । न्यूज व्यूज पोस्ट/


उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरुवार को लाहुल घाटी का दौरा किया और इस बात का खुलासा किया कि लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर उन्होंने लाहुल स्पीति में करीब 100 बिघा भूमि पर उद्योगिक क्षेत्र बसाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए उपायुक्त लाहुल स्पीति को भूमि का चयन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का गुरुवार को लाहुल पहुंचने पर स्थानीय लोगों व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उधर लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि वे खुद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का स्वागत करने के लिए लाहुल पहुंचे थे, लेकिन बुधवार देर शाम ब्लॉक कांग्रेस उदयपुर के एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता का अचानक निधन हो जाने से उन्हें आढ़त गांव रवाना होना पड़ा, जिस कारण वे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के दौरे को लेकर पहले ही पूरी रणनीति बना ली थी और जरुरी मुद्दों पर चर्चा भी की थी। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से उनकी फोन पर बात भी हुई है और उन्हें घाटी के लोगों की समस्याओं से भी अवगत करवाया गया है। बहरहाल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जहां इस बात का ऐलान किया है कि लाहुल में जल्द एक उद्योगिक क्षेत्र को स्थापित किया जाएगा, वहीं घाटी के लोगों को रोजगार भी इससे उपलब्ध होगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर द्वारा घाटी में करवाए जा रहे विकास कार्यों की भी जमकर तारिफ की।

Exit mobile version