Site icon Hindi &English Breaking News

लाहुल के दालंग में पानी के टैंक में डूबे दो मासूम, हादसे से मचा कोहराम

लाहौल-स्पीति, 21 जुलाई, न्यूज व्यूज पोस्ट — हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दालंग क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दालंग स्थित आर्मी कैंप के पास बने पानी के टैंक में नहाने गए तीन बच्चों में से दो मासूम गहरे पानी में डूब गए। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

जब प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चे पानी के टैंक में नहाने के लिए उतरे थे। नहाने के दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए, जबकि तीसरे बच्चे ने समय रहते खुद को बचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकालकर केलांग अस्पताल भिजवाया गया। डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खुले पानी के टैंकों को सुरक्षा के लिहाज से ढका जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

इस घटना ने प्रवासी परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है। खेतों में काम कर रहे माता-पिता को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।


Exit mobile version