रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —— शिमला जिला के रामपुर में लुहरी जल विद्युत परियोजना की
समस्याओ और रामपुर क्षेत्र की अन्य जल विद्युत परियोजनाओं की लाडा
कमेटी की हुई बैठक। ज़िलाधीश शिमला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में
ठियोग के विधायक भी रहे मौजूद। बैठक में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को
ले कर हुई चर्चा। इस धन को समय पर जमा ना करने वाली कम्पनियो को दी
चेतावनी।–शिमला जिला के रामपुर में जिलाधीश शिमला की अध्यक्षता में
जलविद्युत परियोजना से जुडी समस्याओ को ले कर बैठकों का आयोजन किया गया।
जिस में प्रथम बैठक लुहरी जल विद्युत परियोजना की विभिन्न समस्याओ को
ले कर हुई। जबकि दूसरी बैठक रामपुर क्षेत्र की अन्य छोटी जलविद्युत
परियोजनाओं की लाडा से कमेटी की । बैठक में रामपुर और ठियोग के विधायक
को भी आमत्रित किया गया था। लुहरी जलविद्युत परियोजना से जुड़े मामले में
प्रदूषण से फसलों को हुए नुक्सान और मकानों में धमाकों से आई दरारे व्
रोजगार का मुद्दा उठाया।
इस दौरान रामपुर क्षेत्र में निर्मित छोटी जल विद्युत परियोजनाओं की
लाड़ा कमेटी की भी बैठक संबंधित क्षेत्रों पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास
के लिए लाडा राशि की मांग और अन्य समस्याएं उठाई। इस दौरान प्राथमिकता
के आधार पर पंचायतो को लाडा राशि भी स्वीकृत की गई। बैठक में ज़िलाधीश
ने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि जमा न करने वाली कम्पनियो के
प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए जल्द राशि जमा करने के निर्देश दिए गए।
जिन कम्पनियो को पूर्व में निर्देश देने के बाद भी राशि जमा नहीं की
गई उन के खिलाफ कारवाही करने की बात ज़िलाधीश ने कही। जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि आज रामपुर में दो बैठकों
का आयोजन किया गया। पहली बैठक 210 मेगावाट की लुहरी जल विद्युत परियोजना
से जुडी समस्याओ को ले कर थी। जबकि दूसरी बैठक रामपुर क्षेत्र की छोटी
जल विद्युत परियोजनाओं की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से जुडी कमेटी की
बैठक। इस दौरान रामपुर व् ठियोग के विधायक को भी आमंत्रित किया
गया था। जिस में ठियोग के विधायक शामिल हुए। बैठक में लुहरी परियोजना से
जुडी लोगो की समस्याओ पर चर्चा हुई। उस के बाद रामपुर क्षेत्र की छोटी
जल विद्युत परियोजनाओं की लाडा कमेटी की बैठक। इस बैठक में परियोजना
प्रभावित क्षेत्र की पंचायतो को विकास के लिए लाडा फंड से राशि भी
स्वीकृत। लाडा की राशि जमा न करने वाली कम्पनियो को फटकार जल्द धन जमा
करने के निर्देश दिए। विधायक राकेश सिंघा ने बताया कि यह बैठक काफी सार्थक रही।
इसमें कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। लेकिन लोगों की समस्याओं को
लेकर आगे बढ़ने की प्रक्रिया काफी धीमी है और आने वाले समय में इसे
लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में लोगों के ज्वलंत मसले जमीन और
रोजगार व् प्रदूषण नुक़्सानियो आदि पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया
परियोजना निर्माताओं का नुकसानी को मापने का पैमाना है वह सही नहीं है।
और अभी तक फसलों नुकसानी का पैसा वितरण नहीं हुआ है।
लाडा फंड जमा न करने वाले प्रोजेक्ट्स को डीसी की फटकार,
