Site icon Hindi &English Breaking News

लवाना सदाना में आगज़नी की भेंट चड़े चार मकान

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज़ पोस्ट —————-शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के 15/20 इलाके के लवाना सदाना पंचायत के काबिल ग़ांव में भयंकर आग।चार मकान मकान जलकर राख । आग से अन्य घरों को भी खतरा बना है।आज पहले आग लबाना सदाना के जंगल में तेजी से फैली और उसके बाद इसकी लपटें गांव तक पहुंची ।जिससे स्थानीय पंचायत उप प्रधान रवि का मकान भी आग में जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया । फायर ब्रिगेड, पुलिस, साथ य लोग, आईटीबीपी और सीआईएसएफ की टीमों की मदद से आग पर क़ाबू पाया गया। मुख्य मार्ग से दूर होने के कारण वहां अग्निशमन की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाई और लोगों के भरकस प्रयास करने बाद भी मकानों को नहीं बचाया जा सका। यह पंचायत रामपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है ऐसे में अग्निशन के वाहन का वहां पर समय पहुंचना भी मुश्किल था। जिस कारण आग को काबू नहीं पाया जा सका। इसमें पंचायत उप प्रधान रविकांत सहित विक्रम, जितेंद्र पुत्र मोती राम का दो मंजिल के मकान छह कमरे, तीन गौशाला, कुत्ता और एक गाय जल गए, उदय सिंह पुत्र राजा राम, आठ कमरे, रसोई व बाथरूम, शकुंतला पत्नि मोती राम दो कमरे और एक रसोई और नोई राम के पांच गौशाला, चार कमरे, तीन रसोई और दो शौचालय आगजनी की भेंट चढ़ गए। लेकिन ग्रामीणों की मुस्तैदी के कारण अन्य घरों को आग की चपेट में आने बचा दिया गया।
आगजनी की सूचना पंचायत प्रधान द्वारा स्थानीय प्रशासन और अग्निमशन विभाग को दी गई। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने फौरी राहत के तौर पर 15, 15 हजार रुपए दिए। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर और थाना प्रभारी झाकड़ी ईश्वर ठाकुर मौके पर पहुंचे और उनके साथ अग्निशमन विभाग रामपुर और सीआईएसएफ के जवान भी राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचे।

Exit mobile version