Site icon Hindi &English Breaking News

लढागी स्कूल में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी

आनी सी आर शर्मा:– आनी खंड के तहत राजकीय जमा दो विद्यालय लढागी में प्रवक्ताओं  के  खाली  पदों को लेकर एसएमसी व ग्रामीणों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जनसंघर्ष मंच के सहसचिव बुधराम.महिला मंडल प्रधान रामकीदेवी. द्रौपदी .आमलु देवी. विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देसराज . सीटू संयोजक आनी पदम प्रभाकर आदि का कहना है कि लढागी  स्कूल अति  दुर्गम स्थान पर स्थित है. जहाँ सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जमा दो स्कूल तो खोल दिया मगर शिक्षकों की तैनाती करना भूल गई। शिक्षकों की कमी के चलते यहाँ अध्ययनरत छात्रों की पढाई वाधित हो रही है। मगर सरकार व विभाग द्वारा इस बारे में कोई प्रभावी कदम न उठाए जाने से अभिभावकों में बेहद रोष है। अध्यापकों की मांग को लेकर स्कूल एसएमसी व ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।  जिसमें सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन भी किया जिसमें पंचायत  प्रतिनिधियों   समेत इलाके की महिला मंडलों .युबक मंडलो .काली नाग कमेटी बुच्छैर. जन संघर्ष मंच बुच्छैर .  किसान सभा  के जन संगठनों   भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं ।विद्यालय प्रबंधन समिति  के अध्यक्ष देशराज ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सरकार व सम्बन्धित विभाग  को कई बार अवगत करवाया । मगर उन्होंने ग्रामीणों की इस मांग को गंम्भीरता से नहीं लिया. जिससे समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में  उन्होंने अब संघर्ष का मन बनाया है और जब तक विभाग यहाँ शिक्षकों की तैनाती नहीं करता. तब तक अभिभावकों व ग्रामीणों का अनशन जारी रहेगा। 

Exit mobile version