रोहड़ू (न्यूज व्यूज पोस्ट), 6 मई — नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रोहड़ू पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को चिट्टे (हैरोइन) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक माल्टा निवासी खारला गांव, तहसील रोहड़ू के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम रोहड़ू बस अड्डे के पास नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिस पर पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान अभिषेक के पास से 4.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नशा तस्करी की रोकथाम के लिए चलाई जा रही सख्त निगरानी का हिस्सा है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाया और इसका नेटवर्क किन-किन तक फैला है।