पिओ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—किन्नौर के कल्पा खण्ड के ग्राम पंचायत कल्पा में रोज़गार संघर्ष यात्रा के तहत यूथ कांग्रेस किन्नौर ने बेरोजगार युवाओं के फार्म भरे।
इस उपलक्ष पर युवा कांग्रेस किन्नौर के उपाध्यक्ष किरण पांगटू ने कहा कि समूचा भारत बेरोजगारी की चपेट में आ गया है। मोदी सरकार द्वारा लोगो को रोजगार देने का वादा जुमला साबित हो रहा है और भारत में बेरोजगारों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हुई है। किरण पांगटू ने यह भी कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरे तरीके से विफल हुई है, और हजारों लाखों युवाओं में रोष का माहौल है।
इसी उपलक्ष पर उपाध्यक्ष किरण पांगटू ने युवाओं से विनती की है कि जब ये रोजगार संघर्ष यात्रा किन्नौर विधान सभा क्षेत्र में गुजरेगा तो ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाएं। इस अवसर पर उनके साथ कार्यालय सचिव नवीन चारस, दीपक ब्राइस यूथ कांग्रेस किन्नौर महासचिव,निर्मल नेगी जिला किन्नौर लीगल सैल कॉर्डिनेटर, अमन मीडिया कोऑर्डिनेटर किन्नौर,
नीरज कुमार कल्पा ब्लॉक महासचिव,
जयकांत कल्पा ब्लॉक महासचिव,दीप्पु,संजीव,हर्षित,
मनीष आदि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोज़गार संघर्ष यात्रा के तहत यूथ कांग्रेस किन्नौर ने बेरोजगारो के भरे फार्म
