Site icon Hindi &English Breaking News

रेणुका जी संगडाह मार्ग पर, खडकोली के पास कार दुर्घटना दो की मौत दो घायल

नाहन। न्यूज व्यूज पोस्ट/

जिला सिरमौर के रेणुका जी क्षेत्र के तहत कार दुर्घटना में दो लोगो की मौत और दो के घायल होने की सूचना है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडों गांव के निवासी दुर्गाराम, सत्य प्रकाश, रविंद्र सिंह और जयप्रकाश मारुति कार HP 12 ई 7770 में सवार होकर रेणुका जी से संगड़ाह की ओर जा रहे थे।
और कार को रविंद्र चला रहा था। जैसे ही कार खड़कोली के पास पहुंची तो अचानक गाड़ी करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।इस हादसे में 34 वर्षीय दुर्गाराम व 48 वर्षीय सत्य प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जयप्रकाश और रविंदर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। घटना करीब शनिवार शाम 7:30 बजे हुई ।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही संगड़ाह थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने की वजह से राहत कार्यों में भी देरी हुई। पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को खाई से निकाला गया।

Exit mobile version