Site icon Hindi &English Breaking News

रिकांग पीओ जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा प्रवेश के लिएऑनलाइन आवेदन


रिकांगपिओ । न्यूज व्यूज पोस्ट/


जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ जिला किन्नौर के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त, 2023 तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत समस्त पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच में होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जिला किन्नौर का वास्तविक निवासी हो तथा जिला के सरकारी विद्यालय अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2023-24 में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत हो। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी एवं सहायता हेतु प्राचार्य के दूरभाष नंबर 7988461117 या 01786-222232/222752 या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।
.0.

Exit mobile version