रिकांगपिओ 19 फरवरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी एम नटराजू ने आज यहां बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्टत्ता केंद्रों के लिए महिला कबड्डी एथलिटों की प्रतिभा पहचान के लिए खुला चयन परीक्षण 24 व 25 फरवरी, 2022 को भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में निर्धारित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी को 24 फरवरी, 2022 को प्रातः राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र धर्मशाला में उपस्थित होना होगा।
चयन परीक्षण व पात्रता के मापदण्ड निम्न प्रकार से हैंः-
इच्छुक प्रतिभागी की आयु 16 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रतिभागी द्वारा ए.के.एफ.आई की मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
ए.के.एफ.आई, एस.जी.एफ.आई, ए.आई.यू द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो कि ए.के.एफ.आई, एस.जी.एफ.आई, ए.आई.यू द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
खेलो इंडिया यूथ गेम्ज एस.जी.एफ.आई में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।
ए.के.एफ.आई, एस.जी.एफ.आई, द्वारा मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप/स्कूल राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया हो।
असाधारण प्रतिभागी को खेल प्रदर्शन मापदण्ड में छूट दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि चयन परीक्षण के दौरान प्रतिभागी को जन्म प्रमाण पत्र की तिथि जिसमें सरकारी दस्तावेज/स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र, शैक्षिण्क योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज के 4 फोटो, कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र, नेगेटिव आर.टी.पी.सी.आर टैस्ट रिपोर्ट (72 घंटे से पहले की नहीं)। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को बोर्डिंग के लिए एक लाख 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष, लोजिंग के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष, 20 हजार रुपये की खेल किट प्रतिवर्ष, प्रतियोगिता एक्सपोशर के रूप में 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष, शिक्षा व्यय पर 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष व विविध कार्यों के लिए 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा अन्य सुविधाओं में कोचों के विशेषज्ञ पैनल द्वारा विश्व स्तरीय कोचिंग, वल्र्ड क्लास ट्रेनिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इक्वीपमेंट, फिजियोथेरेपिस्ट, फिजियोलोजिस्ट, मसाॅजर आदि द्वारा नवीनतम वैज्ञानिक सहायता, निःशुल्क चिकित्सीय सुविधाएं व बीमा कवर आदि शामिल हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी एम नटराजू ने स्पष्ट किया कि उपरोक्त मानदण्ड केवल चयन परीक्षणों में उपस्थित होने के लिए है। अंतिम चयन एस.ए.आई के निर्देशानुसार सीटों की उपलब्धित्ता व आयु सत्यापन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयन परीक्षण में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को कोई टी.ए, डी.ए बोर्डिंग व आवास सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।