Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट ने बताया ,भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार रामपुर जल विद्युत् स्टेशन बायल के सी एस आर बिभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2023 के अवसर पर खरगा पंचायत में लघु नाटक एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस का
थीम “ भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें था l इस मौके पर पंचायत के 200 लोगों से अधिक ने भाग लिया।
इस आयोजन का शुभारंभ डॉ० विवेक आनंद सुरीन, मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर एचपीएस के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ० विवेक आनंद सुरीन ने उपस्थित लोगों से यह अपील की कि सभी लोग पारदशिता बनाए रखते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करें और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण
में अपना सम्पूर्ण सहयोग दें।
इस अवसर पर रामपुर एचपीएस के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा यह संदेश दिया गया
कि निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, निदेशक मंडल एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग के
उचित दिशा निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 की शुरूआत खरगा पंचायत मे ग्राम सभा
के माध्यम लघु नाटक एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। मारवाह
द्वारा पंचायत प्रधान एवं स्थानीय निवासियों से सर्तकता के विषय में पारदर्शिता बनाए रखते हुए अपने
कार्यों का निष्पादन करने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपना सम्पूर्ण सहयोग देंने की
अपील की।
इस अवसर पर खरगा पंचायत की 8 महिला मंडल ने भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार राशि क्रमश: 3000, 2500, 2000 व 1500 के पांच सांत्वना पुरस्कार थे।
मुख्यातिथि द्वारा प्रत्येक विजेता प्रतिभागी को नकद राशि स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर
पर शैलेश दत्त, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन, कौशल्या नेगी, विभागाध्यक्ष, सीएसआर अमित
कुमार, सहा० प्रबंधक, सीएसआर, खरगा पंचायत के प्रधान नेसु राम विमल, उप प्रधान दिनेश ठाकुर,
हिरा नंद, सचिव व अन्य वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version