Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर से पढ़े कुलपति प्रो. महावीर को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, बुशैहर बी.एड. संस्थान के कोषाध्यक ने की मुलाकात,


रामपुर बुशहर, न्यूज व्यूज पोस्ट – बुशैहर बी.एड. संस्थान, नोगली (कलना) और नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलेपमेंट एसोसिएशन की प्रबंधन समिति की ओर से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह से उनके कार्यलय में शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद और सचिव ई. राजीव शर्मा की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

बैठक के दौरान प्रो. महावीर सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने रामपुर बुशहर से ही विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की थी और यह क्षेत्र आज भी उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में उन्हें वैश्विक स्तर पर शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है। यह सम्मान उन्हें अनुप्रयुक्त भौतिकी और चुंबकीय नैनो प्रौद्योगिकी में किए गए उल्लेखनीय शोध कार्य के लिए मिला है।

उन्होंने जानकारी दी कि बीते 13 वर्षों से वे चुंबकीय नैनो तकनीक पर शोधरत हैं, जिसके तहत उन्होंने हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और संचार प्रणाली में उपयोग होने वाली तकनीकों पर नवाचार किए हैं। उन्होंने इसे प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात बताया।

कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य विश्वविद्यालय को शिक्षण, शोध और आधारभूत संरचना के हर स्तर पर सुदृढ़ बनाना है। “हर विद्यार्थी को बेहतर सुविधाएं देना और कैंपस को एक आधुनिक शिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है,” उन्होंने कहा।



Exit mobile version