–रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —
शिमला जिला के रामपुर रोहड़ू को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क
मार्ग की ब्रांदली से सुंगरी के मध्य मुरम्मत की मांग जोर पकड़ने लगी है।
लोगों का कहना है कि करीब 9 किलो मीटर क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से
इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई ही। जिस से सड़क तंग होने के साथ खड्डे ही
खड्डे बने है। लोगो का कहना है यह सड़क 1969 में बनी है, लेकिन सड़क आज
भी खस्ता हाल में है। इस 9 किलोमीटर मार्ग क्षेत्र में पड़ने वाले तीन
गांव शरण , जराशी व् थानाधार के लोगो ने नराजगी जाहिर करते हुए पिछले
लोक सभा उप चुनाव का भी बहिष्कार किया था। लोगो का आरोप है उसके बाद भी
विभाग एवं सरकारी स्तर पर अब तक सड़क की सुध नहीं ली गई है। ऐसे में
लोगों ने जल्द इस सड़क की ओर ध्यान न देने की सूरत में उग्र आंदोलन की
चेतावनी भी दी है। लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान वादे किए जाते
हैं, लेकिन उसके बाद सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं।
-जराशी गांव के बुजुर्ग सुंदर वर्मा ने बताया सुंगरी से
ब्रांदली सड़क का निर्माण अक्टूबर 19 69 में पूर्ण हुआ है ,लेकिन
पिछले 20 वर्षों से इस सड़क के मरम्मत का कोई भी कार्य नहीं किया गया है.
जिससे इस सड़क की हालत बहुत खराब हुई है। इस बारे सरकार से भी कई बार
निवेदन किया गया। पिछले लोकसभा उपचुनाव में भी चुनाव का लोगों ने
बहिष्कार किया। उसके बाद भी सरकार ने हमारी सुध नहीं ली। सरकार से मांग
करते हैं कि इसी सत्र में इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान किया जाए
अन्यथा आंदोलन करना उनकी मजबूरी हो जाएगी।
– मोहन सिंह वर्मा स्थानीय निवासी ने बताया पिछले 20 वर्षों से इस
सड़क की संबंधित विभाग ने कोई सुध नहीं ली। वैसे तो अक्सर रोड में
गड्ढे होते हैं लेकिन इस सड़क में गड्ढे अधिक सड़क कम है। हमने लोकसभा
चुनाव का भी उपचुनाव का भी बहिष्कार किया , अब तो केवल आंदोलन का रास्ता
ही बचा है।
– टैक्सी चालक पवन नेगी ने बताया सुंगरी बाह्ली सड़क जो रामपुर
-रोहड़ू को जोड़ता है। इस इस सड़क की बहुत ही खस्ता हालत है। पिछले
लोकसभा उपचुनाव में भी इस क्षेत्र में पढ़ने वाले 3 गांव के लोगों ने
चुनाव बहिष्कार किया था। फिर भी सरकार सुध नहीं ले रही है। रोड खराब
होने के कारण टैक्सी चालकों को भी सवारियों से पैसा अधिक लेना पड़ रहा
है। क्योंकि रोड खराब होने के कारण गाड़ियों की टूट-फूट अधिक हो रही है।
अतः मांग है कि सरकार अनदेखा ना करते तुरंत सड़क की मरम्मत करें।