Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में 15 मार्च से सजेगा ऐतिहासिक फाग मेला, 25 देवी-देवताओं का होगा आगमन

रामपुर, 07 मार्च:न्यूज व्यूज पोस्ट।

रामपुर में इस वर्ष भी भव्य जिला स्तरीय फाग मेले का आयोजन होने जा रहा है। उप-मंडलाधिकारी निशांत तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि चार दिवसीय मेला 15 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में शिमला और कुल्लू जिलों के 25 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है।

मेले की शुरुआत 15 मार्च को सुबह 11 बजे देवी-देवताओं के स्वागत से होगी, जबकि समापन 18 मार्च को शाम 3 बजे किया जाएगा। इस बार मेले में कई खास इंतजाम किए गए हैं—

🔹 देवी-देवताओं के नजराने में 10% की वृद्धि

🔹 देवलुओं और सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था

🔹 यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं

🔹 राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 से 11 मार्च तक खड़ी गाड़ियों को हटाने का निर्देश

व्यापारियों के लिए बड़ा मौका

फाग मेले में व्यापारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्टॉल लगाने के लिए 11 मार्च को नीलामी होगी, जिसमें पिछले साल की तुलना में 10% अधिक कीमत तय की गई है। स्टॉल नीलामी से प्राप्त धनराशि मेले के आयोजनों और देवी-देवताओं के नजराने पर खर्च की जाएगी।

सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान

मेले में सुरक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष प्रबंध किया गया है। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक और प्रतियोगी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे मेले की भव्यता और बढ़ेगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा, तहसीलदार परीक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, उपाध्यक्ष विशेषर लाल, अधिशाषी अभियंता शक्ति नेगी, और अन्य प्रशासनिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रामपुर का ऐतिहासिक फाग मेला—संस्कृति और आस्था का संगम!

Exit mobile version