Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में सत्ता परिवर्तन के बाद एक भी कार्य नहीं कर पा रही कांग्रेस* कौल नेगी

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

रामपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व में रहे भाजपा प्रत्याशी रहें कौल सिंह नेगी ने केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा एवं स्वर्णिम कार्यकाल करार दिया है!

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के इन नौ सालों में पीएम मोदी का कार्यकाल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित रहा हैं, इस दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिसने ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया के लोगों को भी अंचभीत किया है!

उन्होंने कहा जबसे मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उनके कुशल नेतृत्व में दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की हैं!विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा, छवि और मान सम्मान बढ़ा हैं,दुनिया आज भारत को उम्मीद की नजर से देखती हैं,

उन्होंने कहा मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं पूरे विश्व भर में हैं ज़ब भी उनका विदेशी दौरा होता हैं तों हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब रहता हैं, बड़े बड़े देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भी ज़ब ये कहते हैं कि हमें मोदी का ऑटोग्राफ चाहिए, तों कोई कहता हैं आप बॉस हैं, तों कोई उनके चरण स्पर्श करता हैं तों इन तस्वीरों को देखकर हर भारत वासी का सीना गर्व से चौड़ा हों जाता हैं!
भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने बताया कि मोदी सरकार ने ऐसे कई ऐतिहासिक फैसलें लिए जो कई दशकों तक सत्तासीन रहने वाली कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई,उन्होंने बताया मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व गुरु बनकर उभरा,विश्व की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,उनके कार्यकाल में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देते हुए घर में घुसकर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक 2016 और उसके बाद ,बालाकोट एयर स्ट्राइक की,5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था,2014के बाद यूपीए सरकार की तुलना में भाजपा सरकार ने तीव्र गति से देश की प्रगति की,,भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया,संसद में न्याय एवं आजादी के प्रतीक पवित्र सेंगोल को स्थापित किया,सेना को सशक्त किया,जीएसटी,तीन तलाक,नोटबंदी,जीएसटी,तीन तलाक,देश में कई एम्स और आई आई टी संस्थान बने,हिमाचल को भी एम्स जैसा बहुत बड़ा स्वास्थ्य संस्थान मिला!

इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दावे पर भी सरकार को उनकी नाकामियों को लेकर खूब घेरा! उन्होंने कहा सुकखु सरकार को बने प्रदेश में 6 महीने से ज्यादा का समय हों चूका हैं! लेकिन ये सरकार अभी तक लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तर पायी हैं, हर मोर्चे पर सरकार विफल रही हैं,जनता को दी गई दस गारंटीया सरकार के गले की फांस बन गई हैं! ,कांग्रेस सिर्फ केंद्र सरकार के सहयोग से जो कार्य हों रहें उनको अपना काम बता कर झूठी वाहवाही लूटने में माहिर हैं! जबकि जनता समझदार हैं,प्रदेश में क़ानून व्यवस्था राम भरोसे,चम्बा सलूणी हत्याकांड में सरकार गंभीर नही! रामपुर उपमंडल में भी नायब तहसीलदारों के पद खाली हैं, खनेरी अस्पताल में गायनी डॉक्टर सहित कई अन्य पद भी खाली पडे हैं,गैस सिलिंडर समय पर नहीं मिल पा रहें हैं,कई स्कूलों में खाली पद पड़े हैं,रामपुर बस डिपो में बसों की हॉलत खस्ता,कुल मिलाकर कहे तों सरकार की व्यवस्था परिवर्तन का दिवाला निकल चूका हैं! आम जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा हैं!

Exit mobile version