Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में रेबीज हेल्पलाइन नंबर 7807407301 का शुभारंभ

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

रामपुर की वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में हिमाचल प्रदेश की 7वीं वित्त आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नंद लाल जी ने रेबीज हेल्पलाइन नंबर 7807407301 का औपचारिक शुभारंभ किया।

यह हेल्पलाइन खास तौर पर रामपुर उपमंडल क्षेत्र के लिए शुरू की गई है, ताकि रेबीज जैसे घातक रोग की रोकथाम और समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके। यदि कोई भी नागरिक रेबीज से संदिग्ध संक्रमित कुत्ते या अन्य पशु देखता है, तो वह तुरंत इस नंबर पर सूचना दे सकता है।

साथ ही, यह नंबर Humane People NGO द्वारा आयोजित रेबीज टीकाकरण शिविरों की जानकारी लेने के लिए भी उपलब्ध रहेगा।

यह पहल जन स्वास्थ्य सुरक्षा, पशु कल्याण और रेबीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रेबीज जैसे जानलेवा रोग से बचाव के लिए समय पर सूचना और सहयोग बेहद जरूरी है, और यह हेल्पलाइन इसी उद्देश्य को पूरा करेगी।

Exit mobile version