Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में नशे का बड़ा जाल बेनकाब, पुलिस ने पांच धरे — चिट्टा व 50 हजार कैश बरामद

रामपुर (न्यूज व्यूज पोस्ट)। रामपुर उपमंडल में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिहायशी मकान से 30.88 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। यह छापेमारी 13 मई 2025 को गांव कुड़ीधार, डाकघर निरथ, तहसील रामपुर, जिला शिमला में की गई।

पुलिस की टीम को यहां पांच लोग संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिले, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. अजय कुमार (34) पुत्र स्व. महेश कुमार, गांव व डा. पंडोह, जिला मंडी
  2. रोहित (40) पुत्र केवल कृष्ण, नारायण नगर, होशियारपुर, पंजाब
  3. विजय कुमार (32) पुत्र स्व. महेश कुमार, गांव बनोल, जिला मंडी
  4. रोशन (28) पुत्र स्व. धर्म पाल, गांव पंडोह, जिला मंडी
  5. पियुष उर्फ रमन (18) पुत्र स्व. धर्म पाल, गांव पंडोह, जिला मंडी

इन सभी के खिलाफ थाना रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीएसपी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रामपुर पुलिस नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version