रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-रामपुर में चलो बुथ की और पदयात्रा अभियान ग्राम केंद्र जोगनी से शुरू हुआ । इसी कड़ी में बुथ जोगनी, बूथ काशा, बूथ पाट में भारतीय जनता पार्टी के बुथ अध्यक्ष , बुथ पालक, बीएलए के घरों में जा कर उनके नाम की पलेट लगाई गई व पार्टी के झड़े भी लगाए गए व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर तक प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रयास करेगा भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को हिमकोफेड़ के अध्यक्ष कौल नेगी जी ने घर घर जा कर प्रचार किया इनके साथ इस अभियान में हिमफैड के निदेशक नरेश चौहान जी, राममूर्ति चौहान, पंकज संग्रहा, दिनेश खमराल, उपप्रधान ग्राम पंचायत पन्ना लाल, शीशी राम जी, व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।
रामपुर में चलो बुथ की और पदयात्रा अभियान जोगनी से शुरू
