Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में कार दुर्घटना में एक युवक की मौत एक घायल

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

शिमला जिला के रामपुर पुलिस स्टेशन के तहत रचोली पंचायत के रोपडू के समीप बीती रात अल्टो कार दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत एक गंभीर घायल। घायल को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर धारा 279,337,304A IPC के तहत मामला दर्ज किया है। रामपुर पुलिस के अनुसार 25-03-2023 को थाने में सूचना मिली कि डिमडू मोड के पास रोपडू गांव में एक कार का एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि आल्टो कार नंबर एचपी 35-6661 डिमडू मोड से करीब 150 मीटर नीचे गिर गई है। कार में 02
युवक बैठे थे। एक युवक का नाम नीरज पुत्र भगवान दास गांव पनखड पीओ गढ़ तहसील आनी जिला कुल्लू और उम्र 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि कार चालक नवल किशोर पुत्र रोशन लाल गांव पनखड़ पीओ गढ़ तहसील आनी जिला कुल्लू
उम्र 21 साल घायल है।

Exit mobile version