रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
– राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में सत्र 2023- 24 के लिए अभिभावक- शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी के गठन किया जाना है। इसे ले कर बैठक का आयोजन आगामी 17 सितंबर(रविवार) 2023 को प्रातः11:30 बजे महाविद्यालय सभागार में किया जाना है। कालेज प्रबंधन की ओर से अपील की गई है की अभिभावकों ले ष्टप्रतिष्ट भागीदारी सुनिश्चित हो । ताकि अभिभावक संघ में l सशक्त और जवाबदेही हो। बैठक में उपस्थिति वास्तविक अभिभावक की हो इसे ले कर यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अभिभावक अपने साथ अपना आधार- कार्ड व अपने बच्चे( (विद्यार्थी) का कॉलेज पहचान पत्र(आई कार्ड) अवश्य लाएं। इस से संशय की कोई संभावना न रहे और संघ पारदर्शी हो।
प्राचार्य
राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर