Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर भाजपा ने सुक्खू सरकार पर विकास में भेद भाव का लगाया आरोप

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

भाजपा नेता एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याक्षी रामपुर कौल सिंह ने वर्तमान सरकार और उन के नुमाइदों को आड़े हाथों लिया और कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बरसात में आपदा के कारण क्षेत्र में लोगों का भारी नुकसान हुआ है, उन प्रभावित परिवारों को अभी तक़ मदद के तौर पर मुआवजा राशि नहीं दें पा रहीं है। इस में सरकार और प्रशासन की नाकामी साफ दिखती है,
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बरसात के कारण हुए नुकसान का आकलन
भू-संरक्षण विभाग ने 8.5 करोड़ लगाया था,जबकि सरकार से अभी तक़ उक्त विभाग को एक भी पैसे नहीं आया है,पीडब्ल्यूडी विभाग में नुकसान 1196 करोड़ अनुमानित है जबकि मात्र 3 करोड़ सरकार से मिले,
जल शक्ति विभाग में 25 करोड़ का नुकसान का आंकलन है,सरकार केवल 1करोड़ 75 लाख की राशि ही दें पायी है,

उन्होंने कहा वर्तमान सरकार को 13 महीने सत्ता में आकर हों गए है,इस दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा, रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सरकार कोई भी विकासात्मक कार्यों को करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है, इसके विपरीत रामपुर में हर तरह की व्यवस्थाएं बिल्कुल चरमरा गई है, बात चाहे स्वास्थ्य विभाग के खनेरी की हों जिसमें स्त्री रोग और स्किन डॉक्टर के पद खाली है,आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लोक निर्माण विभाग क्षेत्र की सड़को की दुर्दशा को सुधारने में विफल हुआ है,हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो में खटारा बसे है जोकि हादसों को न्योता दें रहीं है,।बीच रोड में बसे हांफ रहीं है । विद्युत् बोर्ड में 7-8महीनों से बिजली मीटर उपलब्ध नहीं है,लगभग 1500 से ज्यादा बिजली उपभोक्ता मीटर के लिए इंतज़ार कर रहे है,,पीएचसी चपरासी के हवाले है !

उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर जनता के साथ वादाखिलाफ़ी कर ठगने का कार्य किया है,

उन्होंने कहा सरकार और स्थानीय विधायक बताये कि रामपुर के लिए 1वर्ष के कार्यकाल में एक भी कोई विकास योजना लायी हों तो जनता को बताये,वर्तमान सरकार सिर्फ पूर्व भाजपा सरकार के समय के जिनके शिलान्यास हुए है और जो प्रगति में कार्य है और उस दौरान की संचालित योजनाओं को अपना काम बताकर झूठी वाहवाही बटोर रहीं है!उन्होंने कहा स्थानीय विधायक आजकल क्षेत्र के दौरे पर है परन्तु वो जनता को सिर्फ आश्वासन ही दें रहें है जबकि उनका काम आम जनता की समस्याओं का समाधान करना और उनकी मांगो को पूर्ण करना है,,

उन्होंने कहा नगर परिषद रामपुर में अभी तक़ अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव नहीं हों पा रहें है जबकि नियमुनासार अविश्वास प्रस्ताव के एक माह के भीतर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव हों जाने चाहिए थे,जिस कारण नगर परिषद रामपुर में कोई मासिक बैठक नहीं हों पा रहीं है और विकास के कार्य ठप्प पड़े है,,

उन्होंने कहा पीएमजीएसवाई के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जिन-2 सड़कों को स्वीकृति मिली है उनके कार्य अभी तक़ शुरू नहीं हों पाए है,

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल रहीं है,जनता को दी गई 10गारंटीयों को पूरा करने में सरकार की सांसे फूल रहीं है, सरकार ने शिक्षा विभाग में अस्थाई तौर पर गेस्ट फेकल्टी की भर्ती कर अपने चेहतो को फायदा दिलाने में लगी है,जोकि सरासर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है, लिखित परीक्षा के परिणाम नहीं निकल पा रहें है,आए दिन कभी सीमेंट के दाम बढ़ाये जा रहें तो कभी राशन डिपो में चीनी दाल तेल के दामों में वृद्धि कर आम जनता पर महगांई का बोझ डाला जा रहा है,

Exit mobile version