रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-शिमला ज़िला के रामपुर थाना के तहत एन.डी. एंड पीएस एक्ट की धारा 21,25,29 के तहत तीन लोगों से पुलिस ने 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। डीएसपी रामपुर चन्द्र शेखर कायत के अनुसार
एएसआई लाल चंद आई./सी पीपी सिटी रामपुर की अगुवाई में 16-05-22 बजे
दोपहर करीब 12.50 बजे टीम के साथ कल्याणपुर,पिप्टी रोड रामपुर में गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान उन्होंने तीन व्यक्तियों के कब्जे से 64.46 ग्राम चिट्टा बरामद की है। चिट्टा के साथ पकड़े गए लोगो मे मयूर वर्मा @ लव , उम्र 32 वर्ष।
. आर्यन आयु 20 वर्ष व सतीश कुमार 44 वर्ष शामिल है जो वाहन संख्या एचपी 06बी-3536 ऑल्टो कार मे सवार थे। पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लिया है।