रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट,
रामपुर उपमंडल में नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डिटेक्शन टीम ने कुड़ीधार गांव (डाकघर निरथ, तहसील रामपुर) स्थित एक रिहायशी मकान से चिट्टा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पांच युवकों को पकड़ा है। इस से जुड़े मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 30.88 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और ₹50,000 नगद बरामद किए हैं, जो नशे के कारोबार से जुड़ा माना जा रहा है।
शुरुआती धरपकड़
पुलिस ने इस मकान से पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- अजय कुमार, निवासी पंडोह, जिला मंडी
- रोहित, निवासी होशियारपुर, पंजाब
- विजय कुमार, निवासी बनोल, जिला मंडी
- रोशन, निवासी पंडोह, जिला मंडी
- पियुष उर्फ रमन, निवासी पंडोह, जिला मंडी
इनकी गिरफ्तारी के बाद मादक पदार्थ अधिनियम के तहत रामपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।
अन्वेषण में आगे बढ़ी कार्रवाई
मामले की गहराई से जांच के दौरान 26 जून 2025 को दो और आरोपी —
- अंकित ठाकुर (निवासी निरथ, रामपुर)
- गौरव (निवासी टूटू, ननखड़ी, हाल निवासी कुड़ीधार)
को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।
तीसरी बड़ी कार्रवाई
29 जून 2025 को पुलिस ने इस मामले में तीन और युवकों को गिरफ्तार किया:
- अनवर अली, निवासी हातोन, जिला मंडी
- भानू, निवासी अम्बेडकर नगर, सुंदरनगर
- नरेश कुमार, निवासी अम्बेडकर नगर, सुंदरनगर
जांच अभी भी जारी
अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उपमंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि अन्य संभावित आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के प्रयास भी जारी हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जो भी व्यक्ति नशा तस्करी या सेवन में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनन सख्त कदम उठाए जाएंगे।
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके।