Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर: पानी की टंकी में मिला कर्मचारी का शव, इलाके में शोक की लहर

रामपुर, शिमला | न्यूज व्यूज पोस्ट — हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला स्थित रामपुर की दामनी पंचायत में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सार्वजनिक पानी की टंकी में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस थाना रामपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।

मृतक की पहचान हीरा लाल पुत्र जिया लाल, निवासी गांव पनोली, पोस्ट ऑफिस डंसा, तहसील रामपुर के रूप में हुई है। वह जल शक्ति विभाग (पूर्व आईपीएच) में ए/पी कर्मचारी के तौर पर सेवाएं दे रहा था।

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएमएससी खनेरी अस्पताल भेजा गया, जहां से आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

फिलहाल पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने इस संबंध में कुछ असामान्य देखा हो या कोई जानकारी हो तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।


Exit mobile version