Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर परियोजना में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन,

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— चार सौ बारह मैगावट की रामपुर जल विद्युत परियोजना में चार मार्च से दस मार्च तक 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन मॉक ड्रिल के साथ किया गया। जिसमें सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों द्वारा आग लगने की स्थिति उत्पन्न की गयी तथा त्वरित वांछित कार्यवाही अमल में लाई गई। रामपुर एचपीएस के विभिन्न कार्य स्थलों एवं परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा विभाग द्वारा सप्ताह भर में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन प्रकार की सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमे क्रमशः कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाना, कर्मचारियों में सुरक्षा क्विज, परियोजना के महिला क्लब की महिलाओ के लिए जागरूकता कार्यक्रम , सीआईएसएफ विंग द्वारा स्कूली बच्चों एवं घर व कार्यालयों में कार्यरत महिलायों को अग्नि सुरक्षा एवं भूकंपरोधी गतिविधियों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

Exit mobile version