Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर- ननखड़ी विकास मंच के शेर सिंह खूंद बने संयोजक

रामपुर बुशहर 7 फरवरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–


शिमला ज़िला के रामपुर ननखड़ी क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए सोमवार को रामपुर-ननखरी विकास मंच का गठन रामपुर में किया गया। इस मौके पर रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर सभी लोगों की सहमति से उपरोक्त मंच का गठन किया गया।इसके संयोजक शेर सिंह के अलावा जितेंद्र मिलर को सह संयोजक तथा ठाकुर दास राठी को सचिव चुना गया। इसके अलावा 24 लोगों की नई कोर कमेटी का गठन भी किया गया। मंच के संयोजक शेर सिंह खूद ने बताया कि नवगठित मंच का उद्देश्य सरकार के साथ समन्वय बिठाकर रामपुर व नंनखड़ी क्षेत्र में रुके पड़े विकास कार्यो को गति देना तथा स्थानीय जनता के हित में नए विकास कार्य करवाना है। इस क्षेत्र के स्वाभिमान के लिए संघर्ष करना है। नवगठित मंच में रामपुर क्षेत्र के 4 जिला परिषद वार्ड से छह छह लोगों को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बताया गया कि मंच की अगली बैठक की घोषणा जल्द की जाएगी। जिसमें कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री सिंघी राम,पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह डरेक, पूर्व कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष बृजलाल, केवल राम, बुशहरी, सीतेंद्र मिलर एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Exit mobile version