रानपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—रामपुर दुग्ध उत्पादक संघ का गठन किया गया। जिसमें 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। संघ में सचिव सुभाष ठाकुर, अध्यक्ष कपिल मेहता व कोषाध्यक्ष हेमराज हंगट्टा को सर्वसम्मति से चुना गया । देशराज कायथ , महिन्द्र मंटा, प्रेम दस, विनोद, जय प्रकाश, तुला राम ,शेर सिंह ,चन्दर, मान सिंह,अशोक, महेश, रोशन इत्यादि को सदस्य चुना गया