रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर उपमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर एसडीएम रामपुर कार्यालय और पुलिस थाना के बीच तेज रफ्ता ब्लैक रंग की ब्रिजा कार ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया । घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस टीम , अग्नि शमन विभाग रामपुर के कर्मचारी व लोगों द्वारा पास के आयुर्वेदिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद पुलिस टीम महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर ले गई । घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है l घायल की पहचान रमेश भारद्वाज निवासी गांव देलठ (रिटायर्ड पीटीआई) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया की फरार गाड़ी चालक की तलाश कर रही है जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।
रामपुर थाना के समीप कार की टक्कर से व्यक्ति घायल
