Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय व कर्मचारी आवास खतरे की जद में

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी     /

रामपुर का खंड विकास अधिकारी कार्यालय भी आया खतरे की जद में। आवासीय परिसर के एक भवन के ऊपर गिरे बड़े-बड़े पेड़ । परिसर में रह रहे कर्मचारी बच्चे बाल-बाल। सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की कर्मचारियों ने रखी मांग।भारी बरसात के कारण शिमला जिला के रामपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय व आवासीय परिसर भी खतरे की जद में आ गया है। बीती रात से अब तक परिसर में करीब आधा दर्ज छोटे बड़े पेड़ गिर चुके हैं । जिस में तीन पेड़ आवासीय भवन के ऊपर गिरे। गनीमत रही की  भवन मजबूत होने के कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में खंड विकास अधिकारी एवं कार्यालय कर्मचारी भय के साए में रहने पर मजबूर हो गए हैं। उनका कहना है कि वन विभाग को काफी पहले इन बड़े बड़े पेड़ों को काटने के लिए कहा गया था। औपचारिकताएं पूर्ण करनेके बाद भी पेड़ो को नहीं काटा गया।  कार्यालय परिसर में बड़े-बड़े पेड़ एक के बाद एक गिरते जा रहे हैं जिस से खंड विकास अधिकारी कार्यालय को भी नुकसान पहुंच रहा है और आवासीय परिसर की छत भी टूट चुकी है । 

 खंड विकास अधिकारी शीला ठाकुर ने बताया बीती रात जोर के धमाके के साथ कर्मचारी आवास के भवन के ऊपर बड़ा पेड़ गिरा। उसके बाद कार्यालय परिसर एवं आवास परिसर में पेड़ों का गिरना जारी है । इसके साथ-साथ भू शरण भी हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत पेड़ों को काटने और सुरक्षित व्यवस्था करने की मांग की है।

  सत्यप्रभा सीनियर असिस्टेंट ने बताया कि बीती रात जब वे अपने आवास में बैठे थे तो कुछ गिरने की जोर की आवाज आई । जब देखा तो पेड़ उनके आवास के छत पर गिरे थे । यह तो गनीमत रही कि भवन पुराने और पत्थरों की मजबूत चिनाई से बने हुए थे । जिस कारण बड़े-बड़े पेड़ भवन को ध्वस्त ना कर सके। उन्होंने बताया कि अभी तक भय के चलते अपने आवास में नही जा पा रहे है। उनका सारा सामान अंदर ही है। इसलिए मांग करते हैं कि कार्यालय को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए।

 एससीबीपीओ घनश्याम सोनी ने बताया खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं आवासीय परिसर के चारों ओर बड़े-बड़े पेड़ हैं । जो कभी भी टूट कर जानी नुकसान कर सकते हैं । इनमें से आधा दर्जन से अधिक  छोटे बड़े पेड़ गिर गए हैं। इससे काफी नुकसान हुआ है ।अब कर्मचारियों का यहां रहना असुरक्षित है।

Exit mobile version